प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से चार लाख रुपए लूट लिए एवं लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने सीएसपी संचालक संजीव कुमार राय उर्फ लालो को गोली मारकर घायल कर दिया । घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार एसबीआई शाखा के नजदीक की है । बताया जा रहा है कि संजीव कुमार बीरपुर बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं और आज बेगूसराय से पैसे निकाल कर वापस जा रहे थे इसी क्रम में लक्ष्मीपुर बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पहले उनका पीछा किया और फिर जबरन उनकी गाड़ी को रोक ली तथा निकाली गई रकम को छीन लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने संजीव कुमार राय को गोली मार दी एवं मौके से फरार हो गए । गोली लगने के बाद संजीव कुमार राय वहीं गिर गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां संजीव कुमार राय की हालत गंभीर बनी हुई है । फिलहाल घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है एवं लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दिन दहाड़े हुई लूट की इस बड़ी घटना से पुलिस के कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। घटना की सूचना पर बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की।