बंद मकान से नकदी समेत 10 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े चोर!

SHARE:

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा: कोविड-19 के दौरान नालंदा जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है। बुधवार की देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्र इलाकों में तीन जगह पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहली घटना सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के जलालपुर मोहल्ले की है जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर 14 हजार नगद समेत 10 लाख के जेवर व महंगे समान के ऊपर हाथ साफ कर दिया। घटना के संबंध में दोनों घरों के सदस्यों ने बताया कि कोविड-19 लोग सुरक्षित रहने को लेकर अपने किराए के मकान में ताला मार कर अपने गांव चले गए थे। इसी का चोरों ने फायदा उठाते हुए बड़े ही आराम से दोनों घरों के ताले तोड़कर गोदरेज में रखे 10 हजार नगद समेत दस लाख के जेवर चुरा लिया।वही घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी जलालपुर मोहल्ले के एक युवक कोविड 19 के कारण हो गयी थी।जिसके कारण उस फ्लैट में रहने वाले सभी लोग अपने अपने गांव चले गए थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें