रवि शंकर शर्मा :-
राजेंद्र सेतु का चिड़ प्रतिक्षित मरम्मत कार्य बीती रात से शुरू हो गया है!
इसे लेकर परिचालन के नये नियम तय किये गये हैँ, अगर आपको राजेंद्र सेतु से यात्रा करनी है तो आपके लिये ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है!
राजेंद्र सेतु का मरम्मत कार्य एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है!
कंपनी के प्रशासनिक पदाधिकारी नागेंद्र राय ने बताया की जिला धिकारी पटना के निर्देशानुसार, मरम्मती कार्य के लिये राजेंद्र सेतु रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगा!
इस दौरान किसी भी तरह के परिचालन की अनुमति नहीं होगी!

वहीं सुबह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक वन वे रहेगा, यानी अगर आपको बेगूसराय से पटना की तरफ या पटना की ओर से बेगूसराय तरफ जाना है तो गाड़ियों की कतारों के अनुरूप आपको उतनी देर तक रुकना पड़ेगा! और ये परेशानी आपको जून 2024 तक झेलनी पड़ेगी!
हालाँकि कंपनी ने इससे पहले ही मरम्मत पूर्ण कर लेने का दावा किया है!
Byte :- नागेंद्र राय, प्रशासनिक पदाधिकारी, एसपी सिंघला
