‘बिहार का योगी आ गया सम्राट भैया 1-अणे मार्ग खाली करो’

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पीएम मोदी ने बिहार भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष को दिया श्रीमदभगवदगीता

पटना : बिहार भाजपा के नवनियुक्‍त प्रदेशाध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने राजधानी दिल्‍ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सम्राट चौधरी को तोहफे में गुलाब की फूलों का गुलदस्ता और श्रीमदभगवदगीता दिया। इसकी जानकारी उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी।
सम्राट चौधरी ने लिखा, ‘देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने मुझे बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।’
इधर, बिहार की राजधानी पटना में सड़कों पर मंगलवार को भाजपा के नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष को सीएम के प्रबल दावेदार के रूप में दिखाते हुए पोस्‍टर नजर आए। पोस्‍टर पर सम्राट चौधरी के बड़े से फोटो के साथ इसपर लिखा है- ‘बिहार का योगी आ गया सम्राट भैया, 1- अणे मार्ग खाली करो-खाली करो’।

Join us on:

Leave a Comment