पैक्स चेयरमैन के लिये अमर नाथ पांडेय ने भरा पर्चा!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

चैयरमैन पद के लिए अमर नाथ पांडेय ने आज अनुमंडल कार्यालय पूर्वी में अपना नामांकन का पर्चा भरा, मुज़फ़्फ़रपुर जिले से हजारों की संख्या में पैक्स अध्यक्ष पहुँचे

मुज़फ़्फ़रपुर

मुज़फ़्फ़रपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। इसी क्रम में चैयरमैन पद के लिए अमर नाथ पांडेय ने आज अनुमंडल कार्यालय पूर्वी में अपना नामांकन का पर्चा भरा। मुज़फ़्फ़रपुर जिले के हजारों की संख्या में पैक्स अध्यक्ष पहुँचे और अमर नाथ पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाए। नामांकन से पहले रेड क्रॉस भवन में पैक्स अध्यक्षों का जमघट हुआ और सबने एक बार फिर से अमर नाथ पांडेय को समर्थन का एलान किया।

इससे पूर्व अमर नाथ पांडेय को पैक्स अध्यक्षों ने गेंदा फूल का बड़ा हार पहनाया और उनका अभिनंदन किया। नामांकन दाखिल करने के बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी अमर नाथ पांडेय ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो सहकारिता बैंक को और बेहतर बनाऊंगा जो किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्रों के बैंक से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि खासकर पैक्स अध्यक्षों व किसानों के हित के लिए कार्य करूंगा।

बता दे कि 2003 से पूर्व मुज़फ़्फ़रपुर में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का कोई बेहतर वजूद नहीं था। 2003 में चुनाव हुए और मुज़फ़्फ़रपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चैयरमैन पद पर अमरनाथ पांडेय काबिज हुए। कार्यकाल 2008 तक ही था पर 3 साल के लिए विस्तार मिला। पुनः 2012 में ‘चुनाव हुआ और भारी मतों से अमर नाथ पांडेय चुनाव जीते। फिर 2018 में चुनाव हुआ और इस बार भी अमरनाथ पांडेय को भारी मतों से जीत हासिल हुई। 2023 में कार्यकाल समाप्त हुआ और फिर चुनाव की डुगडुगी बज गई। इस चुनाव में फिर से श्री अमर नाथ पांडेय 28 मार्च 23 को अपना नामांकन किया जिन्हें अभी से ही मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सभी प्रखण्डों के पैक्स अध्यक्षों का समर्थन मिल रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चुनाव के परिणाम क्या बताते है। वैसे अभी से ही अमर नाथ पांडेय का पलड़ा भारी दिख रहा है।

बाइट:- अमरनाथ पांडेय

Join us on:

Leave a Comment