पंकज कुमार जहानाबाद।
मधुमक्खी ने किया कई छठ व्रतियो को घायल
जहानाबाद जिला मुख्यालय के ठाकुर बारी स्थिति संगम घाट पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब छठवरती को मधुमक्खी ने काटकर घायल कर दिया ।काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल घटनास्थल पर बना रहा ।घायल छठ व्रतियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया। स्थानीय संगम घाट पर उस वक्त अचानक भगदड मच गई जब अर्ध के उपरांत हुमाद को जलाया गया। हुमाद के धुएं के कारण संगम घाट के गाँधी मैदान स्थित शिव मंदिर के पास लगे मधुमक्खी के खोते के सारे मधुमक्खी भड़क गए और वहां उपस्थित लोगों पर टुट पड़े। जिसके कारण वहां उपस्थित बच्चे – बुढ़े, महिलाएं सहित दर्जनों लोगों को मधुमक्खी ने अपना शिकार बनाया। जिस कारण कुछ समय के लिए गाँधी मैदान स्थित घाट पर अफरा तफरी मच गया। बाद में मधुमक्खी के शान्त होने पर माहौल शान्त हुआ।