रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!
सारण स्नातक चुनाव को लेकर एनडीए के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह:महाचंद्र सिंह
- कहा,चुनाव जीतकर मतदाताओं से दूर रहे महागठबंधन के उम्मीदवार
- एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील
मोतिहारी,पूर्व मंत्री व सारण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार डाॅ.महाचन्द्र सिंह ने ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए विरोधी उम्मीदवार को चार्जसीटेड बताया है।उन्होंने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार को निगरानी विभाग के द्वारा चार्जशीटेड होने की बात बताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे छह वर्षो तक विलुप्त रहे, अब चुनाव सामने आया है तो मतदाताओं से मत मांग रहे है। लेकिन इस बार उनकी नहीं चलने वाली है।उन्होने कहा इस चुनाव के वोटर चूकी स्नातक होते है,ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है,कि एक बुद्धिजीवी वर्ग से होने के कारण पूरी सूझबूझ के साथ अपना मत देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं 36 वर्ष तक विधान परिषद का सदस्य रहा,बावजूद इसके लोगों से मिलता रहा। उनके सुख-दुख एवं बुद्धिजीवियों, किसान, मजदूरों सहित छात्र-छात्राओं सहित शिक्षको के मुद्दे को सदन में मजबूती के साथ रखता रहा। इसके अतिरिक्त बात की जाए तो पिछले छह साल में भी हम सारण-चम्पारण के लोगों से जुड़े रहे, जिस व्यक्ति ने हमें याद किया, हमने उनकी मदद की। इसलिए इस बार के चुनाव में खासकर मतदाताओं में जर्बदस्त उत्साह है।
डाॅ. सिंह शहर के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि उंच-नीच, जात-पात से उपर उठकर लोग उनको मदद कर रहे है। भाजपा,लोजपा,एवं रालोजद सहित अन्य कई दलों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। इस बार सभी विरोधियों को लोग धूल चटाने का मन बना लिए है। उसका परिणाम मतदान के दिन देखने को मिलेगा।इस अवसर पर तुरकौलिया के पूर्व प्रमुख पुत्र संजय सिंह, पूर्व प्रमुख विजय राम, शिवशंकर यादव, विक्रमा चौधुर, दुर्गा पासवान, अरबिंद पांडेय के अतिरिक्त डिप्टी मेयर डाॅ. लालबाबू प्रसाद ने भी मीडिया को संबोधित किया। सभी ने एक स्वर से एनडीए उम्मीदवार डाॅ. सिंह को जिताने की अपील की।
बाइट :— डाॅ.महाचन्द्र सिंह