पटना के दर्जनों गंगा घाटों पर उगते सूर्य को दिया गया अर्ध्य!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

: लोकेशन पटना .. आज पटना के दर्जनों गंगा घाटों पर उगते भगवान भास्कर को लाखो छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया और घाटों की पूजा की । इस दौरान चारो तरफ छठी मैया की जय जयकार भी किया गया । वर्ती से लेकर परिवार में खुशियां देखी गई ।सुबह सुबह वर्ती यो ने चाय पीकर अपना 36 घंटे का कठिन वर्त का उपवास तोड़ा ।इस तरह से चार दिवसीय चैती छठ का आज समापन भी हो गया। इस दौरान घाटों पर छठ वर्ती को परिजनों ने प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद भी लिया ।कहते है कि निर्जला वर्त पर रही वर्ती पर छठी मैया जिन्हें मां पार्वती भी कहा गया है वो सवार रहती है और उनका आशीर्वाद मिलता है। इसके पूर्व दीघा के पटना के मरीन ड्राइव, दीघा गंगा घाट, जनार्दन घाट ,कालीघाट, गांधी घाट, शिवा घाट ,पटना सिटी के गायघाट जैसे घाटों पर आज देर रात से ही लाखों छठ व्रतियों ने आना शुरू कर दिया था। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ एनडीआरएफ द्वारा सभी गंगा घाटों पर मुस्तैद देखा गया। घाटों मे लोगो को छठ वर्ती को सुरक्षित भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए बांस का ब्रेकेडिंग बनाया गया था और गंगा में दर्जनों एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों द्वारा वोट पर मूव करते और माइकिंग करते देखा गया। वहीं दर्जनों जगहों पर कल संध्या से लेकर आज सुबह तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रदेश वासियों को चैती छठ का शुभकामनाएं भी दी ।

Join us on:

Leave a Comment