हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा बरामद!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट करनेवाले आरोपी को कैमूर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से दो स्कीनटच मोबाइल व एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा देशी कट्टा लहराते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट किये जाने की सूचना प्रापत हुई। प्राप्त सूचना पर अद्योहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामगढ. व पुलिस कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार लहराते हुए पोस्ट करने में शामिल शख्स रामढ. के तियरा गांव के अजय कुमार सिंह का बेटा नितेश कुमार सिंह और मोहनिया के सकरौली गांव निवासी रामदयाल सिंह का बेटा प्रवीण कुमार को देशी कट्टा और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रामगढ थाने में मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment