प्रशान्त कुमार :-
बिहार में शराबबंदी हुए कई साल बीत गए हैं पर अब भी शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा जहां-तहां देखने को मिलता ही रहता है ऐसा ही एक वाकया बेगूसराय सदर अस्पताल में बीती रात उस वक्त सामने आया जब एक शराबी करीब आधे घंटे तक सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहा इस दौरान पुलिस बल के जवान जब उसे समझाने के लिए आगे आते तो वह उससे भी उलझने की कोशिश करता रहा उसकी पहचान लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के पन्हास निवासी कौशल सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम कौशल सिंह का अपने पड़ोसियों से जमीन विवाद में मारपीट की घटना हो गई थी जिसके बाद वह शराब के नशे में लड़ाई लड़ते हुए मारपीट की घटना के बाद इसकी शिकायत करने लोहिया नगर ओपी पहुंच गया जहां लोहिया नगर ओपी पर भी शराबी ने करीब 1 घंटे तक खूब हंगामा मचाया जिसके बाद पुलिस ने उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लेकर आई जहां वह लगातार पुलिस बल को चैलेंज करता रहा और हाथापाई की कोशिश करता रहा इस दौरान मीडिया के कैमरे पर वह हल्ला गुल्ला के साथ-साथ कभी-कभी रोने भी लगता था। काफी शोर-शराबे के बाद जब शराबी का मेडिकल चेकअप कराने के लिए तैयार नहीं था तो चिकित्सक ने उसे समझा बुझाकर किसी तरह उसका मेडिकल टेस्ट किया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई शराबी ने बताया कि वह करीब 1 हफ्ते पहले ही शराब पीने के आरोप में जेल से बाहर आया था इसीलिए वह अब जेल नहीं जाना चाहता है कह कर वह फूट-फूट कर रोता रहा फिलहाल नया नगर की पुलिस कागजी कार्रवाई कर मेडिकल टेस्ट करा शराबी को थाने ले गई है।
बाईट- शराबी