डीएम ने पोषण आधारित जागरूकता नुक्कड़ टीम को किया रवाना!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा समाहरणालय परिसर से आज पोषण पखवाड़ा (20 मार्च से 03 अप्रैल, 2023) के अवसर पर जिलावासियों को जागरूक करने के लिए पोषण पर आधारित नुक्कड़-नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों तथा जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा, 2023 के अवसर पर आमजनों को मोटे अनाज/श्रीअन्न को अपने दैनिक भोजन में शामिल करने के लिए नुक्कड़-नाटक की टीम के द्वारा प्रखंडों के सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा, 2023 के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटे अनाज/श्रीअन्न का थीम रखा गया है ताकि लोग अपने स्थानीय अनाज का उपयोग कर स्वस्थ्य रह सके। मोटे अनाज में ज्वार, बारा, मंहुआ, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी, कुट्टू को अपने रोज के भोजन में शामिल करें, क्योंकि इनमें पोषक तत्व जैसे- प्रोटीन, आयरन, फाइबर, अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होता है। जिला पदाधिकारी ने आमजनों से अपील किया कि सही पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक बनें और समुदाय में भी जागरूकता फैलाएं, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकीं आँगनबाड़ी सेविका से सम्पर्क करें।
विभागीय निदेशानुसार जिला जन सम्पर्क कार्यालय, जहानाबाद द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत् पोषण आधारित जन-जागरूकता से संबंधी नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन नारायण युवा कला जत्था, मसौढ़ी, पटना द्वारा आज दिनांक 27 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल, 2023 तक 08 दिनों तक 24 स्थानों पर प्रस्तुति किया जाएगा। आज दिनांक- 27 मार्च, 2023 को जहानाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत बभना, गोनवाँ एवं कल्पा में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। दिनांक 28 मार्च को घोषी प्रखंड के घोषी नगर पंचायत क्षेत्र, साहोविगहा एवं भारथु में, दिनांक 29 मार्च, 2023 को काको प्रखंड के काको नगर पंचायत क्षेत्र, दमुहाँ एवं डेढ़सैया में, दिनांक 30 मार्च, 2023 को हुलासगंज प्रखंड के हुलासगंज, दाउथु एवं केउर में, दिनांक 31 मार्च, 2023 को मोदनगंज प्रखंड के मोदनगंज, बंधुगंज एवं देवरा में, दिनांक 01 अप्रैल, 2023 को रतनी फरीदपुर प्रखंड के रतनी फरीदपुर में, झुनाठी एवं शकुराबाद में तथा दिनांक 02 एवं 03 अप्रैल को मखदुमपुर प्रखंड के मखदुमपुर, भैख, सुगाँव, धरनई, मंझौस एवं पुनहदा में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पोषण पखवाड़ा के अवसर पर आई.सी.डी.एस. द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment