रिपोर्ट – अमित कुमार!
वहीँ भाई बीरेंद्र के मांग पे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने स्वालिया निसान लगते हुए कहा की क्या भाई बीरेंद्र राष्ट्रीय जनता दल हैँ, वही राहुल गाँधी पे बोलते हुए उन्होंने कहा की कोर्ट ने इनको सजा दिया है कोई पोलिटिकल पार्टी सजा दी है, उन्होंने कहा की याद नहीं है राहुल गाँधी को कौन गाढ्ढा खोना था, जब लालू यादव को सजा होने की बात थी एक अध्यादेश आया था किसने फारा था, उस समय पीरा नहीं थी लालू यादव उस समय पिछड़ा का बेटा था, गाढ्ढा खोदा कौन हम पूछना चाहते है उस समय पता नहीं था, प्रेस के सामने नाटक किया जो गाढ्ढा खोना था राहुल. गाँधी ने उसी गढ़ढे मे खुद गिरे हैँ, आज उनको बहोत तकलीफ हो रही है, लालू यादव को फार कर के दिखाए थे तो उनके लोगों को तकलीफ नहीं हुई थी, इसलिए राहुल गाँधी को कांग्रेस को भारत का इतिहास साक्षी है ये पिछरों के अतिपिछरों के गरीबों के दलितों के विरोधी रहे हैँ, पिछरो को गाली दीजियेगा, मोदी जी इसलिए नहीं पच रहे हैँ की मोदी जी एक गरीब का बेटा है एक पिछड़ा का बेटा है इसलिए इनका सीना फट रहा है कांग्रेस का राहुल गाँधी का कैसे गरीब का बेटा पिछड़ा का बेटा प्रधानमंत्री है इसलिए राहुल गाँधी ने जो गाढ्ढा खोना था उसमे गिर गये है, कोंग्रेस के सत्याग्रह पे उन्होंने कहा की भाजपा उखरने वाली नहीं है देश के एकसौ चालीस करोड़ लोगों के दिल मे प्रवेश कर गयी है भाजपा उखड़ेगी, कितने साल. से उखाड़ रहे है उखर गयी, इन्होने अंग्रेजो जैसा शासन किया है इंद्रागाँधी के इमरजेंसी का काल ये क्या बोलेंगे जनता ने इन्हे उखाड़ के फेक दिया ये कुछभी करते रहे कोई नोटिस लेने वाला नहीं है.