रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य
बिहार के शिवहर जिले में अगलागी की घटना में मां और बेटे की झुलसने से मौत हो गई है। घटना जिले पिपराढ़ थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है। जहां हादसे में पांच घर जलकर पूरी तरीके से राख हो गए है। तो ही नही कई मवेशियों के भी आग में झुलसने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम रंजू देवी है जो अपने बहन के घर किसी कार्य को लेकर आई हुई थी। हादसे में रंजू देवी और उसके बेटे की झुलसने से मौत की खबर है। आग लगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम के द्वारा पीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।

बाइट ——— सूरज कुमार, थानाध्यक्ष, पिपराढ़ी शिवहर