दो पक्ष में हिंसक झड़प, पत्थर व चाकूबाजी, एक की मौत कई घायल

SHARE:

धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट :-

मोतिहारी में दो पड़ोसी के बीच हुए मामूली विवाद हिंसक रूप ले लिया, दोनो तरफ से जम कर रोड़ेबाजी लाठी चला, जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में पर पोस्टमार्टम में भेज दिया, वही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहा सभी का इलाज चल रहा है घटना शनिवार देर रात्रि बंजरिया थाना के सिंघिया सागर गांव की है।

क्या है पुरा मामला

घटना के पीछे की वजह बताया जा रहा है कि रामरती देवी और हरिशंकर साह का घर सटा हुआ है। इसी बीच हरिशंकर साह का दो मंजिला मकान है। उसका बेटा विनय दिन में छत पर चढ़ा था, और रामरती देवी के आंगन के तरफ झाक रहा था, इसकी शिकायत उसकी बहू निशा ने अपने सास से किया, जिसके बाद जब सभी रात में काम कर घर लौट तो इसी बात को लेकर पहले गाली गलौज शुरू हुआ, देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, दोनो तरफ से ईट पत्थर चलने लगा, इसी बीच किसी ने 22 वर्षिय किशन पर चाकू से वार कर दिया, किशन वही गिर गया, आनन फानन में उसके हॉस्पिटल ले गया, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस बीच सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायल को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
किशन ठेला चला घर का उठाता था खर्च
मृतक किशन तीन भाई है। जिसमे वह बीच वाला था, उसकी शादी हो चुकी है। उसे दो बेटी एक तीन साल की नीति दो साल की गुड़िया और छह माह का बेटा कार्तिक है। वह ठेला चला घर कर खर्च चलाता था।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद घटना स्थल पहुंच कर सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है। दोनो तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रामरती देवी 40 वर्ष पति शिव साह घर सिघिया सागर हरी शंकर साह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ , वो एड इतना बढ़ गया की दोनो पक्ष आपस में भीर गए, एक दूसरे पर जम कर पत्थर बाजी हुई जिसमे कई लोग घायल हो गए,
बाइट :— रामरती देवी
बाइट :— घायल।

Join us on:

Leave a Comment