रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना।क्रीड़ा श्रेणी, संपर्क विभाग , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर खेल के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए बिहार गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अनिल ठाकुर ( क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख ),गजेन्द्र देव शर्मा ( प्रांत सम्पर्क प्रमुख ), आशीष सिन्हा( प्रदेश मंत्री भारतीय जानता युवा मोर्चा, बिहार ), अश्वनी कुमार सिंह( निदेशक अश्वनी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ ) एवं निशिकान्ता ( निदेशिका, महाविद्या ग्लोबल स्कूल) उपस्थित थे , इसके अलावे अशोक कुमार ( प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख ), बिपिन कुमार सिंह, अजय यादव, ज्योति सिंह,डॉ रविशंकर रत्नाकर एवं अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति थे । मंच का संचालन सुरेश मिश्रा ने किया, सम्मान समारोह का आयोजन क्रीड़ा श्रेणी के प्रमुख शशि आनंद और सह प्रमुख हिमांशु हरि के द्वारा किया गया था, जिसमे टोली के सदस्य मनमोहन, आशीष भी मौजूद थे। कार्यक्रम महाविद्या ग्लोबल स्कूल में किया गया।जिन खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया वो इस प्रकार है:-बादल कुमार सीमा सिंह अभिषेक कुमार केशव हिमांशु राज
योगिता राज भूमि गुप्ता पूनम पांडेय आरती कुमारी स्नेहा कुमार सिंटू कुमार पिंकी कुमारी कुमारी सुप्रिया ईशा सिंह
अनुप्रिय सिंह सुषमा कुमारी अनुराग राणा तान्या सिंह
वैभव कुमार डॉ स्वेता गुप्ता राकेश रंजन विकास कुमार
अर्पितामा राज अंकित कुमार करंधिर शर्मा राहुल कुमार
सत्यजीत आदित्य सनी मेहता नेहा रानी नीतेश कुमार सानु
अनामिका कुमारी।