आशानगर हाईवे पर बाइक को ट्रक ने रौंदा मौके पर, एएनएम की मौत !

SHARE:

नालंदा से ऋषिकेश

पति और भांजी जख्मी मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही  है जहां  आशा नगर हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौत मौके पर हो गई जबकि पति और एक बच्ची  गंभीर रूप से जख्मी हो गयी | मौके पर पहुंची सोह  सराय थाना पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी पति और बच्ची  को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा | जहाँ बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया |  दरअसल नीलू देवी की एएनएम में नौकरी लगी थी और वह अपने पति करुण  और भांजी  के साथ चंडी थाना इलाके के धरमपुर जरूरी कागजात लाने जा रही थी | उसी समय आशानगर श्री राम पेट्रोल पम्प के समीप यह हादसा हुआ मृतिका सिलाव  की रहने वाली है और वह नौकरी ज्वाइन करने के लिए जरूरी कागजात लाने जा रही थी उसी समय यह हादसा हुआ |  दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची पटना हाईवे को जाम कर दिया जिससे इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें