पकड़ा गया प्रेमी युवक , सर मुंडन के बाद छोड़ा गया!

SHARE:

टिंकू कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर से!

समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ में बांध दिया फिर शुरू हुआ बेरहम भीर का इंसाफ। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी प्रेमी को एक पेड़ में बांधकर उसके सर का मुंडन कर दिया और फिर कालिख और चुने सर में लगा दिए। इस दौरान कई ग्रामीणों के द्वारा प्रेमी युगल के साथ मारपीट भी किया गया घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक गांव के एक महिला को लेकर फरार हो गया था जिसकी सूचना पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया तो दूसरे गांव के पास वह पकड़ा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की । घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर विधान पुलिस ने इस तरह के मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें