अनिल शर्मा की रिपोर्ट:
नवादा : डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं फसल अवशेष प्रबंधन विषय से संबंधित प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में कोविड-19 की स्थिति इस प्रकार है :- कुल पॉजिटिव केस-4142, कुल एक्टिव केस- दिनांक 13.04.2021 को 308, 14.04.2021 को 51 कुल 359, डिस्चार्ज 40, मृत की संख्या-02, अबतक एक्टिव केस-317, कुल रिकवर्ड -3865, टोटल डेथ-30, कुल होम आइसोलेशन- 315, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-02, टोटल सैम्पल कलेक्टेड-आरटीपीसीआर- 13.04.2021 को 101016, 14.04.2021 को 510, कुल-101526, ट्रूनेट-दिनांक 13.04.2021 को 40243, 14.04.2021 को 150 कुल-40393, एन्टीजन-दिनांक 13.04.2021 को 566202, 14.04.2021 को 1037 कुल-567239, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-706448, टोटल कन्टेंमेंट जोन एवं माइक्रो कन्टेंमेंट जोन- 354$58 कुल 412, टोटल स्केल डाउन-360, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -52, टोटल कोविड केयर सेंटर एवं बेड-बाल सुधार गृह में 100 बेड, टोटल डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एण्ड बेड-नवादा सदर में 60 बेड एवं एसडीएच रजौली में 75 बेड, टोटल एडमिशन इन डीसीएचसी-02 सदर अस्पताल, टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, टोटल नम्बर ऑफ आई0सी0यू0 बेड-10, नम्बर ऑफ पीएचसी स्टार्टेड कोविड-19 सैम्पल टेस्टिंग-14, जिला कन्ट्रोल रूम-01, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-13.04.2021 को 108474, 14.04.2021 को 2998, कुल 111472, दूसरा डोज-13.04.2021 को 12910, 14.04.2021 को 1349 कुल 14259, रेलवे स्टेशन पर कुल सैम्पल टेस्टिंग-54, पॉजिटिव- शुन्य। जिले भर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की ईलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेन्डर, आईसीयू वार्ड, बेड आदि के बारे में लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से प्रेस प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिलावासियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु व्यापक पैमाने पर मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग चलाये जा रहे हैं ताकि सभी सतर्क एवं सुरक्षित रहें। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलावासियों से अपील किया कि चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ पूजा, रामनवमी एवं रमजान अपने-अपने घरों पर ही मनायें। कोविड एसओपी गाइड लाइन के अनुसार 30 अप्रैल 2021 तक सभी सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर सामुहिक कार्यक्रम पर पूर्णतः रोक लगायी गयी है। भीड़-भाड़ इकट्ठा न करने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। सभी दुकानें शाम 07ः00 बजे तक ही खुली रहेगी। जिलावासियों को कोविड महामारी से सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। सभी सतर्क एवं सावधान रहें। महामारी से स्वयं बचें एवं दूसरे को भी बचायें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सामाजिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण आवश्य करायें साथ ही टेस्टिंग भी कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने जिले भर में चल रहे फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित अपनी बात मीडिया प्रतिनिधियों से साझा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में फसलों में आगलगी की षिकायत मिल रही है। जिले में फसल अवशेष जलाने के घटना पर अंकुश लगाने एवं इसके दुष्प्रभावों संबंधित जानकारी हेतु आत्मा एवं कृषि विभाग के स्तर से जागरूकता शिविरों का आयोजन कर कृषि को काम्बाइन हार्वेस्टर मालिकों/संचालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभी तक जिले में कुल 86 कम्बाइन हार्वेस्टर में से 17 काम्बाइन हार्वेस्टर को पास निर्गत किया जा चुका है। पराली जलाने संबंधी मामले में गत वर्ष 09 किसानों को तथा वित्तीय चालू वर्ष में अबतक 20 किसानों को चिन्हित करते हुए 03 साल तक के लिए कृषि विभाग के सभी योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित किया गया है। फसल अवषेष जलाने की घटना को रोकने के संदर्भ में सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार को शतत् निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है, तथा फसल अवशेष जलाते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।