Search
Close this search box.

निकाय चुनाव के लिये 161 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों पर किया नामांकन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):-

कैमूर जिले में चल रहे नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार को नामांकन के छठवें दिन 161 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया। जिसमें भभुआ नगर पर्षद के चुनाव में दो पूर्व मुख्य पार्षदों सहित 33 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए अमरदेव सिंह, अमरीश कुमार अग्रवाल, कमलेश कुमार, ऋषिकांत सिंह, मनीष जायसवाल, दद्दन सिंह, शिवपूजन सिंह, उदय प्रताप सिंह, बिरजू सिंह पटेल और मो जलालुद्दीन मियां ने नामांकन किया. इसके अलावे भभुआ नप के उपाध्यक्ष पद के लिए वीणा श्रीवास्तव, बेबी देवी, मंजू देवी और इलमवासी देवी ने नामांकन किया. वार्ड सदस्य के लिए वार्ड संख्या 14 में तीन, 13 में दो, सात में दो, 10 में दो, 9 में दो, 22 में तीन, 23 में एक, 24 में दो और वार्ड संख्या 25 में दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं हाटा नगर पंचायत में कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए तीन महिला समेत 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किय. अध्यक्ष पद के लिए गीता देवी, विमला देवी, अनिल केसरी, राजन केसरी, अब्दुल करीम अंसारी और घूरा राम ने नामांकन किया. उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश राम, नुरेशा खातून और सुनील कुमार दुबे नामांकन किया.
= मोहनिया नपं में अध्यक्ष पद के छह लोगों समेत कुल 28 उम्मीदवार ने किया नमांकन
मोहनिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए छह लोगों समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. 28 उम्मीदवारों ने में 22 वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन किया. वहीं छह लोगों ने उम्मीदवार पद के लिए नामांकन किया. उपाध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया. वहीं कुदरा नगर पंचायत में शुक्रवार को मुख्य पार्षद पद के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन किया. वहीं 22 उम्मीदवारों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकनक किया. उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन नहीं हुआ. वहीं रामगढ़ नगर पंचायत से शुक्रवार को 66 लोगों ने नामांकन किया. जिसमें 12 लोगों मुख्य पार्षद के लिए नामांकन किय. आठ लोगों ने उप मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन किया. वहीं 46 लोगों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया. इस तरह शुक्रवार को कैमूर के पांच नगर निकाय के चुनाव में कुल 161 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें