संतोष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट :
लखीसराय जिले के बड़हिया में ट्रेन ठहराव को लेकर आमरण अनशन का आज चौथा दिन है।बीते 3 दिनों से बड़हिया के लोगो द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है बताते चले कि कोरोना काल से पूर्व सभी ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर था।कोविड19 से जब ट्रेनें चलाई गई तब से बड़हिया स्टेशन से कई ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगो द्वारा कई दिनों से मंत्री,संसद , विधायक तक को पत्र लिखा लेकिन इसका कोई फायदा नही हुआ।जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा 17 जनवरी से आमरण अनशन किया जा रहा है।वहीं इस अनशन को अब व्यापक समर्थन मिलने लगा,बड़हिया चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बड़हिया बाजार को भी बंद किया गया है,ताकि आंदोलन की गूंज ऊपर तक पहुंचे।लखीसराय डीएम ने भी लोगो से अपील कर अनशन तोड़ने की बात कही,साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर इस अनशन से भी अवगत कराया।आंदोलन कर रहे लोगो का कहना है कि जब तक मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
रेलवे की माने तो उन सभी स्टेशनों से ट्रेनों का ठहराव हटा दिया जाएगा जिनकी टिकट उन स्टेशनों पर नही बिकती हो। आसान शब्दो में कहें तो उस स्टेशन से रेलवे को कमाई नहीं हो रही थी,जिसको लेकर रेलवे ने स्टेशनों से ठहराव हटा दिया।वहीं बड़हिया के लोग भी अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हैं।देखना काफी दिलचस्प होगा कि निर्णय किसके पक्ष में जाता है ।