अनील शर्मा की रिपोर्ट
जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर सिदेश्वर आहर से रविवार की दोपहर आर्मी लिखा व पुलिस का लोगो लगा नबर प्लेट ग्लैमर मोटरसाइकिल बीआर 27 डी 4151 के साथ एक शराब कारोबारी को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को हवाले कर दिया। इस दरम्यान एक करोबारी भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर वाहन जांच होते देख शराब कारोबारी शराब लेकर हरनारायणपुर के सिदेश्वर आहर के रास्ते भाग रहा था ,जिसे ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्पाद चेक पोस्ट पर पुलिस को देख शराब कारोबारी मोटरसाइकिल ले भाग रहा था। जिसे ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से करोबारी को सिदेश्वर आहर से मोटरसाइकिल से शराब लेकर भाग रहे शराब करोबारी को मोटरसाइकिल व शराब के साथ पकड़ लिया गया। शराब और मोटरसाइकिल को जब्त तथा करोबारी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जब्त शराब में इम्पोरियल ब्ल्लु का 375 एमएल दो पेटी में 48 बोतल तथा 750 एमएल का 8 बोतल विदेशी शराब तथा कैप्टन कम्पनी का 300 एमएल का 25 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। कुल 81 बोतल शराब बरामद किया गया तथा एक मोटरसाइकिल ग्लैमर का बी आर 27 डी 4151 को जब्त किया गया । शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी गया जिला के मोहनपुर थाना के केशवार गांव के विजय शर्मा का पुत्र श्रवण कुमार बताया गया वहीं एक भागने में सफल रहे करोबारी गोविंदपुर थाना के थाली गांव के मुकेश कुमार बताया गया। साथ ही थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शराब कारोबारी तथा जब्त मोटरसाइकिल पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कि जा रही है।