REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI
Anchor– केंद्र सरकार कि योजना अग्निपथ के विरोध में आज पूरे बिहार को बंद करने का आह्वान विभिन्न छात्र संघ व लेफ्ट पार्टीयो द्वारा किया गया था । लेकिन मोतिहारीं में बंद पूरी तरह से बेअसर रहा । कही कोई न तो आंदोलनकारी सड़क पर दिखे और न ही कोई राजनीतिक पार्टी के नेता दिखे । वही दूसरी तरफ पुरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था साथ ही सैकड़ो पुलिसकर्मी के साथ डीएम और एसपी सड़क पर मोटर गस्ती किये । वही पुरे जिले में इंटरनेट समेत कोचिंग सुविधा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है क्योंकि कल एक वाट्सअप ग्रुप पर रक्सौल स्टेशन को जलाने कि योजना कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया था जिस मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है । साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर आज से अगले 24 जून तक सभी कोचिंग संस्थानों को बंद भी करा दिया गया है । मोतिहारीं एसपी ने भी उपद्रवी लोगो से आग्रह किये हैं कि वे सरकार की संपत्ति को अपनी सम्पति समझें अन्यथा किसी प्रकार की सरकारी छति पर कठोर कार्यवाई की जाएगी ।
बाईट — शीर्षत कपिल अशोक — डीएम
बाईट— डॉ कुमार आशीष — एसपी




