ऋषिकेश की रिपोर्ट
गांव में झगड़ा को देख बीच बचाव करने गए युवक को पीट पीटकर की गई हत्या, मृतक युवक आया था अपने ससुराल।
एंकर–अस्थावां थाना इलाके के जेठियार गांव में शुक्रवार को रात आपसी विवाद को लेकर दो गांव के बीच झगड़ा हुआ फिर एक गांव के लोग दूसरे गांव चढ़कर कुछ लोगो के साथ मारपीट करने लगे इसी दौरान बीच बचाव करने आए युवक को भिड़के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। जिसमे युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। फिर ससुराल के लोगो ने जख्मी ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद है में मातम का माहौल बन गया। फिर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची और पूरे मामले की जांचमें जुट गई। मृतक की पहचान पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के दरियापुर गंजपर निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र नरेश चौधरी के रूप में की गई। मौत के बाद युवक के गांव के परिवारवाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया फिर पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है, घटना के बाद है में तनाव का माहौल बन गया है।
रोहित कुमार ने बताया की मेरे बहनोई की हत्या हुई है, जेठियार गांव में मारपीट हो रहा था इसी दौरान बीच बचाव करने चले गए फिर भीड़ ने इन्हे लाठी डंडे से पिटाई कर दिया जिससे जख्मी हो गए, अस्पताल जाते जाते रास्ते में ही इनकी मौत हो गई। अस्थावां थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि कोनंद गांव के तीन लड़के और जेठियार गांव के लड़को में मारपीट की घटना पूर्व में हुई थी, मारपीट के बाद कोनंद के लड़को ने गांव पहुंचकर मारपीट करने लगा था इसी मारपीट के बीच में गए नरेश चौधरी को भी पिटाई कर दिया गया था, इस मामले में 7 नामजद आरोपित के साथ 20से 25 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
बाइट।मृतक के रिस्तेदार
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




