भारी मात्रा में झारखण्ड निर्मित शराब बरामद!

SHARE:

ऋषिकेश की रिपोर्ट :-

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दीपनगर थाना इलाके के देवीसराय ने मारा छापा भारी मात्रा में झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद ।

एंकर–भारत बंद के दौरान अहले सुबह उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दीपनगर थाना इलाके के देवीसराय में छापा मारा जहां से भारी मात्रा में झारखंड में निर्मित देसी शराब बरामद किए गए। दरअसल उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेत लाई जा रही है इसी सूचना पर उत्पाद अधीक्षक इंस्पेक्टर राम नरेश महतो के साथ पहुंचे जहां जहां पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने लगा भागने के दौरान दोनों बोरी में रखे शराब को खेत में फेंक कर भाग निकला बोरे की तलाशी ली गई। जिसमें से 216 बोतलें झारखंड निर्मित शराब बरामद की गई।शराब व्यवसाइयों ने भारत बंद का फायदा उठाकर शराब की खेप को खेपने के फिराक में थे। शराब माफिया लेकिन उत्पाद विभाग की सक्रियता से शराब की खेप को जब्त करने में सफलता हासिल की।

बाइट।उमाशंकर प्रसाद उत्पाद अधीक्षक

ऋषिकेश सम्वाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें