नवादा में पूर्व मुखिया कों मारी चार गोली, स्थिति नाजुक!

SHARE:

अनिल शर्मा की रिपोर्ट :-

बड़ी ख़बर !

नवादा जिला के सिरदला थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग , बेलगाम अपराधियो ने दागी चार गोली

नवादा जिले के रजौली सिरदला थाना क्षेत्र के
चौबे पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुरेंद्र यादव उर्फ बाराहिल यादव पर बेलगाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. इस गोलीबारी में पूर्व मुखिया पति को चार गोली लगी है.एक सीने में दो पेट में और एक पीठ में गोली लगी है. मुखिया पति अपने घर रजौली से घर अमझारी घर जा रहे थे इसी बीच अपराधियों ने रजौली ठेखाई के बीच बैरिया मोड़ पर मुखिया पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.आस पास रहे लोगों ने गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया पति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया वहीं चिकित्सकों ने उचित उपचार कर सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.
गोलीबारी में घायल मुखिया पति ने बताया पूर्व में चल रही जमीनी विवाद को लेकर यह हमला हुआ गोली चलाने वाले सिरदला ठेकही मोड़ के निवासी रमेश प्रसाद , रंजीत प्रसाद और डबलू प्रसाद पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.
फिलहाल गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया पति का इलाज सदर अस्पताल जारी है,चिकित्सक आफताब कलीम ने बताया की पीड़ित मुखिया खतरे से बाहर है.

बाइट – सुरेंद्र यादव , पीड़ित

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें