पटना से अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
फतुहा में युवाओं का “अग्निपथ” के विरोध में उग्र प्रदर्शन.. टायर जलाकर सड़क को किया घंटो जाम!
:-
फतुहा में छात्र नेता उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्रों ने फतुहा चौराहा को जाम कर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया. वहीं सरकार की अग्निपथ स्किम को फेल बताया। वहीं छात्र नेता उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अग्निपथ छात्रों और वेरोजगारों के साथ धोखा है सरकार को अविलंब इसे वापस लेना होगा नही तो यह उग्र प्रदर्शन जारी रहेगा। सेना जैसे नौकरी को सरकार मजाक बना रखा है चार शाल की नौकरी देकर फिर से नौजवानों को बेरोजगार बनाने की स्कीम छात्र -नौजवान-बेरोजगारों के साथ धोखा है।जिसे हमलोग कभी बर्दास्त नही करेगें और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा!




