अरविंद कुमार की रिपोर्ट :-
सेना भर्ती स्किम अग्निपथ के विरोघ में घोड़ासहन रेल्वे स्टेशन पर पहुंच छात्र नौजवानों ने जताया विरोध
भाजपा कार्यालय में पथराव के बाद किया जमकर तोड़ फोर
पूर्वी चंपारण:- सेना भर्ती स्किम अग्निपथ के विरोघ का आंघी भारत नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन तक पहुंची सैकड़ों कि संख्या में छात्र नौजवानों ने घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सवारी गाड़ी को रोक और 18 न०पुल रेल्वे गुमती के पास आग जला विरोध जताया। लेकिन स्थिति कि नजाकत को देखते हुए सिकरहना एस डी ओ इफ्तेखार अहमद सिकरहना डि एस पी राजेश कुमार और रेल सुरक्षा बल मुस्तैदी के साथ पहले से ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे । जिन्होंने उग्र प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर सवारी गाड़ी को पास कराया और 18न०,पुल के निकट पहुंच आग को बुझवाने का काम किया और प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन से हटाने का काम किया किसी प्रकार कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन से लौटने के बाद उग्र प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय पर पहुंच पथराव करने साथ ही जमकर तोड़फोड़ किया कार्यालय में लगे सी सी टीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे बाजार में तनाव पुर्न माहौल बना हुआ है । सुरक्षा में तैनात प्रशासन फिलहाल नजर बनाए हुई है।
बाईट-: सिकरहना एसडीओ




