रिपोर्ट:- निलांबुज कुमार झा
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा- कांग्रेस अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध करती है
एंकर…भागलपुर, भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना भर्ती में नई योजना अग्निपथ को लेकर पूरे बिहार में हो रहे आंदोलन और उपद्रव को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस अग्निपथ योजना का विरोध करती है और आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ है। वहीं उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान आगजनी की घटना गलत है। शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरोध कर रहे छात्रों के साथ सदन से लेकर सड़क तक है।




