अरविंद कुमार की रिपोर्ट :-
पताही/ पुर्वी चम्पारण
एंकर मोतिहारी जिलाधिकारी ,श्री शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पताही प्रखंड के बखरी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंचे ।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण कचरा प्रबंधन का कार्य सुनिश्चित किया जाए ।
गार्जियंस ऑफ चंपारण ,पुराने पीपल के वृक्ष को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा मदर्स ट्री की उपाधि दी गई है । इस बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी महोदय ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत बखरी, तुरहाटोला, वार्ड नंबर 7 में बेंगही पोखर का जीर्णोद्धार हेतु पोखर में जलकुंभी की साफ-सफाई कराने का उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
नल जल योजना जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि सभी घरों में नल का जल पहुंच रहा है ।
अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत नल जल योजना को घर घर तक पहुंचाएं ।
नली गली योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने का उन्होंने निर्देश दिया ।
निरीक्षण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यों को भी उन्होंने देखा ।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना अंतर्गत राशि उठाकर कार्य नहीं करने वालों पर अविलंब नोटिस निर्गत करें ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रवीन्द्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितु रंजन, अंचलाधिकारी सौरव कुमार, विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, पताही प्रखंड प्रमुख रंजन कुमार पासवान,मुखिया, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ साथ गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे ।




