शराब पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की निर्मम हत्या!

SHARE:

REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI

मोतीहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ शराब पार्टी के बाद एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है । शहर के एस एन एस कालेज के मैदान से शव को। युवक ने बरामद किया । अपराधियो ने युवक को शराब पिलाकर पहले चाकू गोदा है और फिर उसके बाद युवक के सीने में गोली मार हत्या कर दिया है  ।

मौके से पुलिस ने शराब के बोतल के साथ 3 ग्लास व अपराधियो के चप्पल को जब्त किया और उसी साक्ष्य के आधार पर पुलिस  आगे कि कार्यवाई में जुट गई हैं। 

मृत युवक कि पहचान  शहर के रमना मुहल्ला निवासी अमित कुमार जयसवाल के रूप में हुई है ।

इस मामले में मृतक के छोटे भाई रवि जायसवाल ने बताया कि तीन भाइयो में अमित सबसे बड़ा भाई था और उसकी शादी भी हो गई थी साथ साथ उसका एक छोटा बच्चा भी है । जो अब अनाथ हो हो गया है ।

अब पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है ।

 वही इस मामले में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना देर रात्रि कि है और साक्ष्य के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्यवाई में जुटी हुई है ।

बाईट– रवि जायसवाल — मृतक का भाई 

बाईट—  अरुण कुमार गुप्ता — सदर डीएसपी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें