तेजी से बढ़ रहा साइबर फ़्रॉड,युवक का अकाउंट किया साफ!

SHARE:

Report:- Anil Sharma

साइबर फ्रॉड ने एक युवक का एटीएम हेराफेरी कर खाते से लगभग 63 हजार रुपये निकाल लिया। जिसके बाद भदौनी के पीड़ित युवक नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित युवक ने बताया कि गया रोड में एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, तभी 3-4 की संख्या में युवक आया और मुझे अपनी बातों में उलझा कर मेरा एटीएम बदल लिया। जब तक मैं कुछ समझ पाता, तब तक वे लोग वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद मेरे एटीएम पर लगभग 63 हजार रुपए निकासी का मैसेज आया। जिसके बाद आनन-फानन में नगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हूं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें