REPORT– Arvind Kumar MOTIHARI
इस वक्त एक बड़ी खबर मोतीहारी से सामने आई है जहाँ छपेमारी करने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया जिसमें लगबग आधा दर्जन पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए है । जिसमे मलाही थाना प्रभारी , व अरेराज ओपी प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
सभी का अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल मर इलाज चल रहा है ।
इस पुरे मामले में बताया जा रहा है कि
मारपीट के एक मामले में अरेराज ओपी पुलिस व मलाही थाने कि पुलिस संयुक्त रूप से थाना छेत्र के जनेरवा गांव में देर रात पहुँची और गांव के सुरेश तिवारी के घर पर छपेमारी की जा रही थी तभी गाँव के कुछ लोग उग्र हो गए और एकाएक ईंट पत्थर से पुलिस पर हमला बोल दिया जिसके बाद अँधेरे के कारण पुलिस को किसी तरह से जान बचाकर निकलना पड़ा । वही इस हमले में मलाही थाना प्रभारी संजय पाठक , ओपी प्रभारी कंचन भाष्कर , महिला पुलिस कर्मी विनीता कुमारी सहित लगभग आधा दर्जन पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए । वही इस मामले में पुलिस ने चार लोगो को भी हिरासत में लिया है । और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में अन्य उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है ।




