समीर कुमार झा की रिपोर्ट:
जिलाधिकारी सज्जन आर ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सदर अस्पताल में आयोजित मॉक ड्रिल का उद्घघाटन किया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले के तीन अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. जिलाधिकारी सज्जन आर ने बताया है कि सरकार अत्यंत जोखिम वाले समूह को सबसे पहले प्राथमिकता दे रही है. उन्हें सबसे पहले टीके लगेंगे डीएम ने कहा कि टीकेके रखरखाव को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. डीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल में सबसे पहले फर्स्ट काउंटर पर आने वाले लोग को हैंड वॉश से हाथ धुलाई कराया गया। तत्पश्चात उसे सैनिटाइजेशन कर वेरिफिकेशन आईडी लेकर उन्हें एक स्लिप दिया गया और वेटिंग हॉल में बैठाया गया। जहां से एक-एक लाभार्थी को अलग रूम में वैक्सीन देकर आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में अलग कमरों में बैठाया गया. जिले में पिपराही शिवहर और सदर अस्पताल में आज कोरोना टीकाकरण को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.