जफीरुल हक की रिपोर्ट:
थमने का नाम नहीं ले रहा गरिमा सिकारिया के कार्यों को गलत बताने का विवाद!
बेतिया नगर परिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद कयूम अंसारी के बयानबाजी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वार्ड 19 की पार्षद जरीना सिद्दीकी के स्तर से मंगलवार को जारी दूसरे बयान में कार्यकारी सभापति के द्वारा उनके लेटर पैड का दुरुपयोग उनके अभिभावक व परिजन द्वारा किये जाने के आरोप को निराधार,अनर्गल और झूठी बयानबाजी करार दिया है। नगर पार्षद सिद्दीकी ने अपने ताजा बयान में कहा कि गरिमा देवी सिकारिया बीते 15 दिसम्बर से ही लिखित सूचना देकर बाहर गयी हुईं हैं। उनके कार्यकाल में उनकी किसी कार्यवाही पर मुंह तक नहीं खोल पाने वाले उपसभापति अब जो मन में आये वो बोलने लगे हैं। साढ़े तीन साल से भी अधिक तक नगर परिषद का कुशल संचालन कर के जनता की सेवा में दिन रात एक करके लगीं रहीं गरिमा देवी सिकारिया के साथ ही उपसभापति अपने काफी वरिष्ठ तथा उनसे दोगुना समय तक नगर पार्षद व सशक्त समिति के सदस्य रहे। उनके अभिभावक (नेहाल अहमद) के विरुद्ध उप सभापति का अनर्गल आरोप बर्दाश्त करने के लायक नहीं है। ऐसा कृत्य एक महिला नगर पार्षद को अक्षम ठहराने जैसा है। अगर उनके द्वारा अपना उक्त बयान वापस नहीं लिया गया तो वे अपने और अपने परिवार के विरुद्ध इस गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी पर विधि सम्मत कार्रवाई पर भी विचार करेंगीगी।