Search
Close this search box.

पटना :- मोकामा में खनन विभाग और पुलिस की कार्रवाई में 70 वाहन जब्त, 34 गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !

बाढ़ ए एस पी अमरीश राहुल और जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान अवैध बालू लदे कुल 70 पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया गया साथ ही कारोबार से जुड़े 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है!
गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है जबकी जब्त वाहनों पर खनन और परिवहन नियमो के अधीन कार्रवाई की गई है!
गौरतलब है कि राजेंद्रसेतु के भारी वाहनों के लिये बन्द कर दिये जाने के बाद लोग हल्के वाहनों से बालू का कारोबार कर जीवन बसर करने को मजबूर हैं।
मोकामा में टाल और उद्योग धंधों के बर्बाद होने के बाद बालू और ट्रांसपोर्ट व्यापार ही लोगों के जीविका का सहारा है, लोगों का आरोप है कि जो लोग लीगल तरीके से इस व्यापार को करना चाहते हैं उन्हें लाइसेन्स नही दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि बार बार कानूनी कार्रवाई करने के बजाय लाइसेन्स दे दिया जाय और सौ सी एफ टी की चालान के स्थान पर 50 सी एफ टी का चालान निर्गत कर दिया जाय, जिससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और लाखों लोगों के सामने उतपन्न हुई भुखमरी की नौबत से भी निजात मिलेगी!

Leave a Comment

और पढ़ें