अमेरिका से आलोक कुमार झा
🚔 🆕 कोविड-19 वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने की भी सलाह सभी सरकारों द्वारा दुनियाभर में दी जा रही है. ऐसे में क्या आप सोच सकते हैं कि गाड़ी पर भी मास्क लग सकता है, जो कोरोना वायरस को 99.8 फीसदी तक खत्म कर सकता है. अब दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा ने भी एक अहम कदम उठाया है. होंडा ने अपनी कारों के लिए कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए एक ‘मास्क’ बनाया है. होंडा का यह कार ‘मास्क’, कार के केबिन को सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि सभी तरह के वायरस और कीटाणुओं से दूर रखेगा. कंपनी ने इसे कुरूमाकू नाम दिया है. बता दें कि यह फेस मास्क की तरह न होकर कार के केबिन में लगी एक अतिरिक्त और स्पेशल सुरक्षा लेयर है, जो केबिन को खतरनाक वायरसों से दूर रखेगी और कार में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित रखेगी.