Search
Close this search box.

बेगूसराय में वाहन मेला – बीडीओ ने 7 लोगों को प्रदान किया चाभी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगूसराय चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को वाहन मेला आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत बीडीओ कर्पुरी ठाकुर के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सात लोगों को चाभी सौंपा गया. उक्त बाबत बीडीओ ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह सरकार का महत्वपूर्ण योजना है. उक्त योजना से जहां लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. वहीं विभिन्न पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए सवारी की व्यवस्था में सहुलियत पैदा करना है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आसानी से अपने कार्य निपटाने हेतु प्रखंड मुख्यालय आ सकें. उन्होनें बताया उक्त योजना के तहत पियाजिओ, बजाज एवं तेरा मोटर कंपनी के द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए लाभुकों को ई रिक्शा के लिए सरकार के स्तर से 70 हजार, टेम्पो एवं मारूति कार के लिए एक लाख रुपए अनुदान की व्यवस्था है. उक्त वाहन मेले में मंझौल पंचायत दो निवासी राजीव कुमार पोद्दार, शाहपुर पंचायत से टूसो तांती, श्रीपुर पंचायत से रामजपो महतो, बसही पंचायत से अमर कुमार सुमन, चेरिया बरियारपुर पंचायत से सुनील रजक एवं विक्रमपुर पंचायत से नंदन कुमार को वाहन उपलब्ध कराया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें