रिपोर्ट- अमित कुमार!
राजधानी से इस वक्त कि बड़ी खबर है जहां एक युवक के अपहरण मामले में पटना पुलिस ने अपहृत युवक को महज 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है।ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास का है जहां से एक बाइक सवार युवक को जबरन एक Nexon कार में मारपीट कर बिठाया और वहां से एक अन्य अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के साथ फरार हुए।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी श्री अभिनव ने बताया कि कंकड़बाग थाना पुलिस को घटना स्थल से फोन कर घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर लगे आई ट्रिपल सी के कमांड सेंटर से संपर्क साधा और घटना की सत्यता की जांच की घटना की पुष्टि होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक और सदर एएसपी को सूचना दी गई जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सादर एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम के समीप कुछ अज्ञात युवकों का चाय पीने के दौरान पीड़ित सुमित कुमार से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसका अपहरण कर मारपीट के इरादे से उसे जबरन के कार में बिठाकर ले जा रहे थे।गठित टीम ने टेक्निकल मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार सवार युवकों का पीछा किया जिस क्रम में बहादुरपुर बगीचा के पास टीम पहुंची जहां से अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया घटना स्थल से एक अन्य बाइक की बरामदगी पुलिस ने की है ।वही उस Nexon कार और उसपर सवार अपहर्ताओं की तलाश में पुलिस जुटी है ।फिलहाल अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस का दावा है कि अपहर्ता जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।




