समाजसेवी सह अधिवक्ता के निधन पर शोक की लहर!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

समस्तीपुर। प्रखंड के विशनपुर पंचायत के निवासी व अधिवक्ता सुरेश चन्द्र ठाकुर “निराला” का निधन कल उनके पैतृक आवास पर हो गया l वे लगभग 78 वर्ष के थे तथा पिछले कई महीनों से बीमार थे l वे अपने पीछे बड़े पुत्र सह समाजसेवी ठाकुर मनोज भारद्वाज, छोटे पुत्र सह लोजपा नेता नीरज भारद्वाज एवं पोते बाबुल व मुनमुन सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए है l उन्होंने प्रारंभ में चर्चित अधिवक्ता स्वo सूरज नारायण सिन्हा के जूनियर के रूप में समस्तीपुर कोर्ट में वकालत प्रारंभ की थी l बाद के दिनों में चंपारण शुगर फैक्ट्री चनपटिया में विधि सह श्रम पदाधिकारी के रूप में उन्होंने योगदान दिया l वहां से अवकाश ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने वरीय अधिवक्ता स्वo दिनेश राय “दीन” के साथ कई वर्षों तक समस्तीपुर कोर्ट में वकालत की l वे बेहद मिलनसार तथा अंग्रेजी के विद्वान भी थे l अपनी सादगी एवं व्यवहार की वजह से वे बेहद लोकप्रिय थे l आज उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के तट पर सिमरिया में संपन्न हुआ l मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ठाकुर मनोज भारद्वाज ने दी l उनके शव यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संजय कुमार उर्फ बबलू ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Join us on: