रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ समारोह का आयोजन
जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ।
जिले के सभी ग्राम सभा, विद्यालयों, बाल संरक्षण संस्थानों, पुलिस इकाईयों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में भी शपथ कार्यक्रम हुई आयोजित
ऐंकर– मधुबनी- बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी, आनंद शर्मा की अध्यक्षता में बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी द्वारा बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित निम्न शपथ दिलाई गई। मैं शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी
सुनिश्चित करूंगा/करूंगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न होने पाए।
मैं ऐसे किसी भी बाल विवाह के प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा/दूंगी।
मैं बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा /करूंगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा/करूंगी।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जो गैर कानूनी भी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से भी रोकती है।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना देने वाले एवं इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा।
विदित हो कि 27 नवम्बर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ समारोह का आयोजन किया गया है।
इस शपथ समारोह का आयोजन जिला के सभी ग्राम सभा, विद्यालयों, बाल संरक्षण संस्थानों, पुलिस इकाईयों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर उप निर्देशक, जनसंपर्क परिमल कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, नितेश पाठक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, ललिता कुमारी, सीडीपीओ, रेखा कुमारी, जिला मिशन समन्यवयक, अंजनी कुमार झा, जिला समन्यवयक, स्मित प्रतीक, केश वर्कर, वीणा चौधरी, केंद्र प्रशासक, सुषमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।



