सहरसा- बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

सामाजिक बुराइयों एवं लैंगिक असमानता के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिज्ञा : दीपेश कुमार

सहरसा

जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नौहट्टा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।जिनमें प्रमुख रूप से उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,एडीएम पीजीआरओ मृत्युंजय कुमार,एडीएम निशांत,अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी,
सिविल सर्जन,श्रम अधीक्षक,
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,डीसीओ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईटी मैनेजर विनय कुमार,नवहट्टा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता चौधरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, नौहट्टा,अंचलाधिकारी, नौहट्टा
, जीविका,डीपीएम सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।वही
महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा संबोधन में बाल विवाह, जेंडर आधारित हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल विवाह से जुड़े किसी भी मामले में तुरंत एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,
समाज के हर वर्ग में जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाई जा रही है lविद्यालय एवं समुदाय स्तर पर बाल संरक्षण संबंधी पहलों को और मजबूत किया जाएगा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समन्वित प्रयास अनिवार्य है और हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए।कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया और सामाजिक बुराइयों एवं लैंगिक असमानता के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिज्ञा की।यह कार्यक्रम प्रशासनिक इच्छाशक्ति, सामाजिक सहभागिता और महिला–बाल अधिकारों की सुरक्षा के प्रति जिले की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण रहा l

Join us on: