मधुबनी- बासोपट्टी में मंत्री अरुण शंकर प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

पंडा विवाह भवन में पर्यटन मंत्री का पाग-दुपट्टा से सम्मान
जनता की जीत बताकर मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद

मधुबनी जिले के बासोपट्टी मुख्य बाजार स्थित पंडा विवाह भवन में गुरुवार को एक भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद का पारंपरिक पाग, दुपट्टा और पुष्प-मालाओं के साथ सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय तगमीटर ने की। समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि
“यह जीत मेरी नहीं, बल्कि आप सभी की है। जनता के प्यार, आशीर्वाद और विश्वास ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। मैं बासोपट्टी और खजौली क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।”और बिहार के लिए

मंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन, संस्कृति और युवा हितों से जुड़ी योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में सड़क, शिक्षा, खेल सुविधाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान संजय महतो, हरिचंद्र शर्मा, संजय ठाकुर, रामनरेश ठाकुर उर्फ चंदन ठाकुर, कैलाश महतो, डामू पंचायत के मुखिया नवल किशोर झा, पंकज कुमार साह, राजू साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौधरी सहित कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
सम्मान समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां कार्यकर्ताओं में मंत्री के प्रति विशेष उत्साह और सम्मान देखने को मिला।

Join us on: