14 नवंबर के बाद बिहार ऐसे ऊंचाइयों पर चला जाएगा जो किसी ने सोचा नहीं होगा- रवि किशन!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

रवि किशन का बड़ा हमला का 14 नवंबर के बाद बिहार ऐसे ऊंचाइयों पर चला जाएगा जो किसी ने सोचा नहीं होगा

भाजपा के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने जमकर महागठबंधन पर हमला बोला है

उन्होंने कहा कि मां जानकी की मंदिर सीतामढ़ी में बन रही है महागठबंधन के लोगों ने उसका भी विरोध शुरू कर दिया है अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर बनी उसका भी विरोध इन लोगों ने किया था महागठबंधन में कुछ भी बचा हुआ नहीं है और महाकाल बंधन बिल्कुल खत्म हो चुका है एनडीए की सरकार दोबारा आ रही है देश के प्रधानमंत्री आज कर्पूरी ठाकुर के घर गए हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमारे अमित शाह बिहार में है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार में है पूरी तरह से nda का धुआंधार प्रचार चल रहा है

उन्होंने कहा कि आज भारत को लोगों ने जाना है कि भारत के पास क्या सहनशक्ति है हमने घुस के लोगों को मारा है और और यह देश के प्रधानमंत्री के कारण यह सब संभव हो पाया है

उन्होंने कहा कि इस बार देखेगा जात धर्म से हटकर सभी लोग हमारे गठबंधन को वोट करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार की ऊंचाई इतनी ज्यादा होगी जो लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा

बाइट रवि किशन भोजपुरी अभिनेता भाजपा के सांसद

Join us on: