महागठबंधन का आपसी सिर फुटअव्वल बिहार की जनता देख रही है- दिलीप जायसवाल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना:
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पप्पू यादव क्या कह रहे हैं उसे पर मैं कुछ नहीं कहूंगा लेकिन महागठबंधन यानी राजद कांग्रेस vip के नेता आपस में ही सिर फ़ुट्टवल कर रहे हैं। यह बिहार की जनता देख रही है लोकतंत्र के चौथा स्तंभ जिस प्रकार से वीडियो दिखा रहा है पैसे लेकर टिकट दिए जा रहे हैं।
अभी तक हम लोगों ने लालू प्रसाद यादव के रीजन में यह देखा था और सुना था की नौकरी के बदले जमीन लिया जाता था। लेकिन अब टिकट के बदले पैसे कांग्रेस और राजद के द्वारा लिया जा रहा है। यह मीडिया में विस्तृत जानकारी आ रही है महागठबंधन आज तक सीट का बंटवारा नहीं कर पाया उम्मीदवारों का घोषणा नहीं कर पाया। जनता इस पूरे प्रकरण को देख रहा है कि जो महागठबंधन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया वह सरकार कैसे चला पाएगा। इसीलिए बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि विकास की गारंटी देने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में जो विकास का कार्य कर रही है उसका साथ देंगे।

Join us on: