पटना पुलिस को बड़ी सफलता, 45 लाख का स्मैक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बेऊर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 870 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इस स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर स्मैक में मिलावट कर उसकी बिक्री का धंधा करते थे। उनके पास से 80 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

नशीले पदार्थों की तस्करी एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण युवाओं और परिवारों को नुकसान पहुँचता है। इससे निपटने के लिए पुलिस और एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हाल ही में हजारीबाग में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई, जहां 40 किलो अफीम बरामद की गई और 6 तस्कर गिरफ्तार किए गए। इसी तरह कुरुक्षेत्र पुलिस ने 120 किलो चूरा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। ये कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गंभीर है।

Join us on: