आरा की आवाज पूरे बिहार में बुलंद होगी!नॉमिनेशन के बाद बोले संजय सिंह टाईगर!

SHARE:

*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

भोजपुर(आरा)आरा की आवाज पूरे बिहार में बुलंद होगी!शाहाबाद में सबसे मुख्य केन्द्र आरा ही है।ये बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती रही है।उक्त बातें एनडीए गठबन्धन के उम्मीदवार संजय सिंह टाईगर ने कही।वे शुक्रवार को जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने के उपरांत रामलीला मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब हो कि उक्त समारोह में चुनाव प्रभारी बतौर मुख्य अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह उपस्थित थे।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरा विधानसभा से एनडीए गठबन्धन ने संजय टाईगर के रूप में ईमानदार छवि के कर्मठ व जुझारू जमीनी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है।ये आरा विधानसभा की आवाज बनकर पूरे बिहार में गूंजेंगे। उन्होंने आरा की जनता से अनुरोध किया कि एनडीए उम्मीदवार को विजय बनाकर भेजें।उक्त समारोह में आरा मेयर इंदु देवी,कौशल विद्यार्थी,विजय सिंह,बलराम सिंह,कुमार आनंद,राहुल सिंह,प्रेमरंजन चतुर्वेदी,कौशल यादव व रणविजय सिंह के अलावा काफी संख्या में आरा विधानसभा की जनता व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Join us on: