बाजपट्टी विधानसभा से जनसुराज प्रत्याशी आज़म हुसैन अनवर ने किया नामांकन!

SHARE:

रिपोर्ट : आदित्यानंद आर्य

सीतामढ़ी – बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी आज़म हुसैन अनवर ने शनिवार को पुपरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षा और सामाजिक एकता को अपनी राजनीति का मूल उद्देश्य बताया। नामांकन जुलूस उनके पुपरी स्थित आवास से निकला, जिसमें मुस्लिम और हिंदू समाज के धर्मगुरु भी कंधे पर स्कूल बैग लेकर शामिल हुए यह दृश्य सामाजिक सौहार्द और शिक्षा के प्रतीक के रूप में चर्चा का विषय बन गया।आजम हुसैन ने कहा कि अगर हर बच्चे के कंधे पर स्कूल बैग होगा, तो युवाओं का पलायन रुकेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनसुराज पार्टी और प्रशांत किशोर का साझा उद्देश्य बिहार से पलायन रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करना है। उन्होंने बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख चुनौतियों को रेखांकित किया, जो विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं। आजम हुसैन ने कहा कि जदयू और राजद के नेताओं ने वर्षों से बाजपट्टी का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन उन्होंने मूलभूत समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया। जनता अब बदलाव चाहती है। जनसुराज पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे मुद्दों का स्थायी समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

बाइट : आजम हुसैन अवर, प्रत्याशी बाजपट्टी विधानसभा

Join us on: