प्रथम चरण के नामांकन खत्म होने के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान शुरू!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन हो या महागठबंधन या अन्य दल सभी राजनीति पार्टी अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को साधने में जुड़ गई है इसी कड़ी में पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र इलाके के कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने नामांकन भरने के बाद लगातार लोगों से मिल रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी ने हम पर भरोसा जताया है इंद्रजीत चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि एक ऐसी व्यक्ति को उठाओ जो जमीन से जुड़ा है जो गरीबों की आग में तप कर आगे बढ़ा हो , इंद्रदीप चंद्रवंशी ने भाजपा पर निशाना चाहते हुए कहा कि भाजपा ने यह कलेजा नहीं दिखाया है कि वह अति पिछड़ा दलित के उत्थान के लिए क्या करेंगे वहीं कांग्रेस पार्टी ने अति पिछड़ा दलित के लिए संकल्प जारी किया है और घोषणा करने जा रही है चंद्रवंशी ने कहा कि आने वाले दिन में कुम्हरार विधानसभा में एक बड़े बदलाव होंगे, प्रदेश में बदलाव होंगे और आप देख लीजिएगा की एक युवा चेहरा आपको दिखेगा बिहार का नेतृत्व करते हुए, वही कुम्हारार प्रत्याशी इंद्रदीप चंद्रवंशी ने नाराज कायस्थों को लेकर कहा कि हम खुद कलाम की पूजा करते हैं और हर जाति और धर्म के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान है इंद्रजीत चंद्रवंशी ने कायस्थों की नाराजगी को लेकर भाजपा पर ठीकरा फोड़ दिया है और कहां की कायस्थों का जो सम्मान नहीं मिला है वह भाजपा की वजह से है क्योंकि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 20 साल से कायस्थ के ही विधायक थे और कायस्थों को अरुण कुमार सिन्हा ने निराश किया है!

Join us on: