जदयू नेता रणविजय सिंह के बगावती तेवर, निर्दलीय नामांकन का किया ऐलान!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा

भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट से इस बार चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद रणविजय सिंह ने बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। वे गुरुवार को आरा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के लिए निकलने से पहले रणविजय सिंह ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मीडिया से बातचीत में रणविजय सिंह ने कहा कि उनकी किसी व्यक्ति विशेष से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई बड़हरा की जनता के सम्मान, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों के लिए है। उन्होंने कहा कि दो बार पार्टी ने उन्हें नकार दिया और इस बार फिर ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है, जिसके खिलाफ प्रखंड स्तर पर ही विरोध की लहर है।

रणविजय सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के हर वर्ग की आवाज बनकर चुनाव लड़ेंगे और बड़हरा की जनता से विकास का वादा पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और इस बार क्षेत्र के विकास के लिए सही निर्णय लेगी। रणविजय सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने से बड़हरा विधानसभा का मुकाबला जबरदस्त होने की संभावना जताई जा रही है। उनके समर्थन में कई स्थानीय नेताओं और युवाओं ने खुलकर साथ आने की घोषणा की है।

Join us on: