रिपोर्ट- सुमित कुमार!
जमालपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारा टक्कर, दोनों युवक की हुई मौत, वाहन लेकर चालक फरार, परिजनों में मची कोहराम। जांच में जुटी पुलिस।
-मुंगेर: सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर रोड में गुरुवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गई। इस सड़क हादसे में अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मृतक की पहचान सफियाबाद थाना क्षेत्र के सफियाबाद गोली पोखर निवासी स्वर्गीय चमरू टाटी का 24 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार और स्वर्गीय विजय ठाकुर का 18 वर्षी पुत्र विशाल कुमार है। दोनों एक ही जगह का रहने वाला है। इधर घटना के बाद पुलिस ने दोनों मित्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों मृतक के शव को परिजनों के हवाले के कर दिया गया। घटना के बाद दोनों मृतक के परिवार में चीत्कार मची हुई है। इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई और मामा ने बताया कि दोनों युवक बिजली मिस्त्री का काम घूम घूम कर करता था और रात के 9:00 बजे वह कहीं किसी घर में बिजली ठीक करने के लिए गया था और बिजली ठीक कर वापस अपना घर आ रहा था इसी दौरान जमालपुर- सफियाबाद जाने वाली मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी, इस हादसे में दोनों युवक बाइक पर से गिर पड़े जबकि बाइक भी दुर्घटनाग्रसित होकर क्षतिग्रस्त हो गया। वही इस घटना में विशाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजीव कुमार का निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक पिता के मरने के बाद मजदूरी कर अपने घर का जिम्मेदारी उठाने हुए थे और विशाल कुमार के अलावा संजीव कुमार की मौत हो जाने के बाद दोनों परिवारों के ऊपर अब पहाड़ों की बोझ पड़ी है। मृत संजीव कुमार दो भाई में सबसे बड़ा था जबकि विशाल कुमार तीन भाई में सबसे बड़ा था। घटना के बाद संजीव कुमार की मां बबली देवी भाई हिरण कुमार और विशाल कुमार की मां मीना देवी सहित दोनों मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर दोनों मृतक के परिजनों ने प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोनों के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है इस कारण सड़क हादसा के तहत जो पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए जिससे मृतक के सब को अंतिम संस्कार करने के साथ-साथ उनके आश्रितों को सहायता अर्थ राशि दिया जाय। वही इस घटना को लेकर सफियाबाद थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार की देर रात लगभग 12:00 बजे की है। एक युवक की अज्ञात वाहन के धक्का लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
बाइट-धीरन कुमार मृतक का भाई
बाइट-पंकज कुमार मृतक का मामा